लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुरक्षा दीवार गिरने से 2 स्कूली बच्चे घायल, एक का टूटा पांव तो…

SAPNA THAKUR | Jun 22, 2022 at 9:09 pm

HNN/ सराहां

सराहां के तहत आने वाले माध्यमिक विद्यालय बमयार बडयार में अचानक ही सुरक्षा दीवार गिर गई जिसकी चपेट में आने से एक छात्र का जहां पांव टूट गया, तो वहीं एक छात्रा को मामूली चोट लगी। दोनों को सिविल अस्पताल सराहां ले जाया गया जहां छात्रा को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया जबकि छात्र को रेफर किया गया है।

वहीं, जिला सिरमौर प्राथमिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक गुरजीवन शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बमयार बडयार स्कूल के छात्र मैदान में खेल रहे थे, तभी स्कूल की सुरक्षा दीवार का एक बड़ा हिस्सा गिर गया जिसमें सातवीं कक्षा की महक पुंडीर तथा आठवीं कक्षा का पंकज घायल हुए।

जिसके बाद दोनों घायलों को सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया। सराहां सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने महक पुंडीर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि पंकज को रेफर किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841