लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिविल अस्पताल सराहां में बने 100 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का सांसद सुरेश कश्यप ने किया शुभारंभ

PRIYANKA THAKUR | Jan 12, 2022 at 5:02 pm

HNN / सराहां

सराहां सिविल अस्पताल को 100 बेड करने की मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम द्वारा की गई घोषणा की जल्द ही नोटिफिकेशन कर दी जायेगी। इसके बन जाने से पच्छाद में स्वस्थ सुविधाओं की कमी नही रहेगी यह बात सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सराहां सिविल अस्पताल में बने 100 एलपीएम  ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमेशा चिंतित रहती है और इसी का परिणाम है कि आज पच्छाद में सीएचसी गागल शिकोर व जामन की सेर, ढंगयार और जयहर में पीएचसी खोल दी हैं।

सांसद ने कहा कि जल्द ही सराहां सिविल अस्पताल में 100 बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कश्यप ने कहा कि जहां जहां डॉक्टरों की कमी है उसे भी जल्द भर दिया जाएगा। सांसद ने इससे पूर्व ऑक्सीजन प्लांट का रिबन काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक रीना कश्यप, कृषि विपणन बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भण्डारी व पच्छाद उपमंडल के एसडीएम डा शशांक गुप्ता भी मौजूद है। बता दें कि श्री कृष्णा अनमोल फाउंडेशन प्रमोटेड बाई अनमोल पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड काला आम्ब के सौजन्य से सिविल अस्पताल सराहां में 100 एलपीएम ऑक्सिजन प्लांट लगाया गया है।

यह ऑक्सीजन प्लांट अरविंद शर्मा जो कि इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है जो एक जाने माने समाजसेवी है इनके द्वारा मरीजों की सेवा हेतु लगाया गया। जानकारी देते हुए कंपनी के प्रबंधक देव दास ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल मे ऑक्सीजन की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने सिविल अस्पताल सराहां में इस प्लांट को खोलने का निर्णय लिया। लगभग 35 लाख की लागत से बने इस ऑक्सीजन प्लांट से 6.2 क्यूबिक मीटर प्रति घन्टा ऑक्सीजन तैयार की जा सकती है जोकि यहां पर्याप्त रहेगी जिससे रोगियों को इसकी सुविधा हर समय मिलती रहेगी।

इस अवसर पर बीएमओ पच्छाद डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि सराहां का यह अस्पताल 32 बिस्तरों का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल है और अब इस प्लांट के द्वारा 24 घण्टे ऑक्सीजन जनरेट करके हर बेड पर सेंटर ऑक्सिजन लाइन से ऑक्सीजन दी जा सकती है जो पहले ऑक्सीजन सिलेंडर से दी जाती थी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841