HNN / सराहां
जिला सिरमौर के सराहां बाजार में हुई लाखों की चोरी मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मंगलवार को इन दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था। गौरतलब है कि 20 मई को बाजार में एक दंपति के घर से दिनदहाड़े यह दोनों चोर 15 लाख के गहने और 60 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस के पास जब इस मामले में शिकायत आई तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के भीतर साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों को हरियाणा से पकड़ लिया। उधर, थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जाएगी।