लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां बाईपास पर निर्माणाधीन मकान में काम करते समय नीचे गिरे मिस्त्री व मजदूर, हालत गंभीर

PRIYANKA THAKUR | Aug 18, 2022 at 10:44 am

HNN / सराहां

जिला सिरमौर के सराहां में निर्माणाधीन मकान में काम करते समय अचानक सीढी टूटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल सराहां लाया गया। लेकिन दोनों की हालत काफी नाजुक होने के चलते चिकित्सकों द्वारा एक को नाहन मेडिकल कॉलेज तो दूसरे को आईजीएमसी रैफर किया गया है। घायलों की पहचान (47) मिस्त्री पूर्ण चंद निवासी नावल डाकघर भेलन व मजदूर (45) प्रदीप निवासी धरयार ग्राम पंचायत बाग पशोग के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसा देर शाम का है, मजदूर और मिस्त्री सराहां बाईपास पर निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे। अचानक सीढ़ी टूट गई, जिससे मजदूर और मिस्त्री दोनों नीचे जा गिरे। प्राथमिक उपचार के बाद मिस्त्री पूर्णचंद को सराहां सिविल अस्पताल से सोलन रैफर कर दिया है, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते आईजीएमसी रैफर किया है।

जबकि दूसरा घायल मजदूर प्रदीप कुमार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया है। उधर, पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी बलदेव कंवर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जाँच जारी है ।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841