सब्जियों के दाम आसमान पर, लोगों का बिगड़ा बजट

HNN/ शिमला

महंगाई की मार के कारण आम आदमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिससे आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। गरीब की थाली और आमजन की रसोई से हरी सब्जियां लगातार दूर होती नजर आ रही है। पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि शायद सब्जियों के दामों में भी कुछ हद तक गिरावट आएगी परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ।

सब्जियों के दाम अभी भी पहले की तरह ही स्थिर है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की बात करें तो यहां सब्जियों के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। खासकर, टमाटर और मटर लोगों को खूब रुला रहा है। राजधानी में हर सब्जी 40 से 50 रुपए के ऊपर बिक रही है।

मौसम की मार इस कदर है कि लोअर बाजार सब्जी मंडी सहित उपनगरों में सब्जियों के दाम में 20 से 30 फीसद का उछाल आया है। यहां फूलगोभी 60, बंदगोभी 40, फ्रासबीन 80, टमाटर 80, मटर 120, शिमला मिर्च 80 और प्याज 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।


Posted

in

,

by

Tags: