HNN/बिलासपुर
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले गांव बाग ठेड़ के समीप फोरलेन पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा बाइक के एक बेसहारा पशु से टकराने से हुआ। मृतक की पहचान अनिल कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी गांव मांडवा, डाकघर कोठीपुरा, तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
मुनीश ठाकुर ने बताया कि वह अपनी गाड़ी बागठेडू स्टोर से लोड करके देहरा-हटवाड की ओर जा रहा था। जब वह मंडी- कीरतपुर सड़क पर पहुंचा, तो उसने देखा कि एक बाइक बेसहारा पशु से टकरा गई है। बाइक चला रहे अनिल कुमार के सिर और मुंह में गंभीर चोटें आई थी।
मुनीश तत्काल अनिल कुमार को अपनी गाड़ी में इलाज के लिए घुमारवीं अस्पताल ले आया लेकिन अनिल ने वहीं दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।