लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई अस्पताल बनेगा माॅडल अस्पताल – हर्षवर्धन चैहान

Ankita | 21 फ़रवरी 2023 at 12:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

सिरमौर जिला का दूरवर्ती क्षेत्र शिलाई पिछले पांच सालों के दौरान विकास की दृष्टि से बहुत पिछड़ गया। शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी रही है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता को अनेक असुविधाओं का नित्य प्रति सामना करना पड़ रहा है। यह बात उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने पांवटा साहिब व शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के अपने तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन शिलाई में बीते रोज देर सांय एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में शिलाई अस्पताल की घोषणा की गई थी, जिसमें एक भी बिस्तर नहीं लग पाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिलाई अस्पताल को एक भव्य स्वास्थ्य संस्थान बनाएगी और क्षेत्र के लोगों को उनके घर द्वार के समीप बेहतर चिकित्सा उपचार सुविधाएं मिलेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इनमें स्टाफ की कमी को पूरा करना तथा ढांचागत सुविधाओं का सृजन करना। उन्होंने कहा कि दूरवर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में अध्यापकों की कमी है। हमारी सरकार एक नीति के तहत स्कूलो में जरूरी पदों को भरेगी। उद्योग मंत्री पूर्व भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पांच सालों के दौरान शिलाई क्षेत्र में भ्रष्टाचार खूब पनपा।

हाटी मुद्दे को भाजपाने वोट बैंक से जोड़कर देखा। उन्होंने कहा कि हाटी शब्द उनकी देन है और हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने की नींव कांग्रेस सरकार ने बहुत पहले रख दी थी। हषवर्धन ने कहा कि उन्हें बीते चुनाव में हराने के लिए भाजपा ने अनेक अनैतिक हथकंडे अपनाए। राजनीति का स्तर इतिहास में इतना कभी नहीं गिरा जो भाजपा के नेताओं ने गिराया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें