लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला रेलवे स्टेशन सहित प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी

PRIYANKA THAKUR | 13 नवंबर 2021 at 10:11 am

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने प्रमुख मुख्य स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें कि अंबाला रेल प्रबंधक को लश्कर-ए-तैयबा के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें प्रदेश के प्रमुख मंदिरों सहित शिमला रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही गई है।

अब यह सच है या कुछ और पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। वहीं दूसरी और हिमाचल प्रदेश पुलिस सहित सीआईडी अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है और उन्होंने सभी शीर्ष स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी तो यह भी मिली है कि पत्र में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात कही गई है जिसमें अंबाला के मंदिरों, गुरुद्वारों सहित हिमाचल प्रदेश के प्रमुख मंदिरों का जिक्र किया गया है। हालांकि इससे पहले भी कई आतंकी संगठन द्वारा ऐसे धमकी पत्र सामने आ चुके हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]