लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

Published ByPARUL Date Oct 6, 2024

HNN/शिमला

शिमला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में बीती रात चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ दो अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहले मामले में पुलिस की टीम सदर थाना अंतर्गत कोर्ट रोड के पास गश्त कर रही थी। पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी एक कार (HP01A 8011) में बैठे दो व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उनकी तलाशी की। इनके कब्जे से 6.25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान शिमला के लोअर फागली निवासी कमल कुमार और मुकेश शर्मा के रूप में हुई है।

दूसरे मामले में स्पेशल सेल की टीम ने बालूगंज थाना अंतर्गत मानसिक अस्पताल के पास नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल (PB5AQ 2762) सवार दो व्यक्तियों को निरीक्षण के लिए रोका गया जिनके पास से 9.910 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह और रणजीत सिंह के तौर पर हुई है। ये दोनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841