लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शराब की पेटियां चुराने वाला दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

PRIYANKA THAKUR | Mar 31, 2022 at 2:45 pm

HNN / काँगड़ा

जिला कांगड़ा के कछियारी के ठेके से शराब की पेटियां चोरी मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दूसरे आरोपी को मंडी जिला से गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कांगड़ा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 26 मार्च को कांगड़ा के कछियारी में एक शराब के ठेके से 22 अंग्रेजी शराब की पेटियां दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर ली गई थी। इस बारे में दुकान मालिक ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में एक आरोपी चेतन शर्मा निवासी व्हीयूली पुरानी मंडी को 27 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841