लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, 11691 ने टेका माथा

Published BySAPNA THAKUR Date Jan 1, 2023

HNN/ ऊना

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में इन दिनों नव वर्ष मेले चले हुए हैं जिसके लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। आज नव वर्ष के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचना शुरू हो चुका है। सुबह से ही श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में मां के दर्शनों को लगे हुए हैं। बात अगर 31 दिसंबर की करें तो बीते रोज तीन दिवसीय नववर्ष मेले का आगाज हुआ।

इस दौरान देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां का आशीर्वाद प्राप्त करने यहां पहुंचे थे। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें मां के दर्शनों को लगी हुई थी। इस दौरान 11691 श्रद्धालु माँ के दर पर नमस्तक हुए। उधर, मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि नव वर्ष मेलों के चलते श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Join Whatsapp Group +91 6230473841