HNN / शिमला
अंतरराष्ट्रीय लवी मेला समाप्त होने के बाद भी मैदान में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। रविवार को मेला मैदान में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने जमकर खरीदारी की। लोगों की भारी संख्या देख व्यापारियों ने भी जमकर मुनाफा कमाया। गौर हो कि हर वर्ष 11 से 14 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय लवी मेला आधिकारिक तौर पर मनाया जाता है, लेकिन मेले में व्यापार का सिलसिला करीब एक माह तक चलता है।
कोरोना महामारी के कारण जहां दो वर्षों में यह मेला सूक्ष्म स्तर पर आयोजित हुआ था। वहीं इस वर्ष संक्रमण थमते ही मेला अपने पुराने स्वरूप में सजा। रामपुर में इस बार मेला सजने से जहां लोगों को सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध हो पाया, वहीं मेले में आए व्यापारियों ने भी मुनाफा कमाया। मेले का अंतिम रविवार होने के चलते लोगों ने मेला घूमने में खासी दिलचस्पी दिखाई।
लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा होने पर यहां पहुंचे व्यापारियों ने भी खूब मुनाफा कमाया। स्थानीय प्रशासन ने सोमवार तक ही मेला सजाने की इजाजत दी है। इसके बाद व्यापारियों को अपनी दुकानें हटानी पड़ेंगी। प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि सोमवार के बाद मेले में व्यापार सजाने वालों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।