HNN / सराहां
जिला सिरमौर के सराहां में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या से घर लौट रहे युवकों की बाइकें आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय कुशाल पुत्र प्रेम दत्त निवासी चाठडी जिला सिरमौर के रूप में हुई है। वही, घायलों की पहचान 29 वर्षीय गंगाराम पुत्र होशियार सिंह निवासी बेल राजपुरा, पच्छाद, और उमेश पुत्र गोपाल, निशांत पुत्र हरबंस हरियाणा, पंचकूला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हादसा नाहन शिमला नेशनल हाईवे-907ए पर कहान के समीप पेश आया। चारों युवक वामन द्वादशी मेले की सांस्कृतिक संध्या से घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक हिमाचल और हरियाणा के युवकों की बाइकें एचपी 16AA 0802 और HR 03 V 6206 आपस में टकरा गए। इस दौरान एक युवक ने तो मौके पर दम तोड़ दिया जबकि तीन युवकों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल ने की है।