लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रद्द हो प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के निलंबन आदेश : सुरेंद्र पुंडीर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 27 अप्रैल 2025 at 5:14 pm

नाहन

शिक्षक संघों ने शिक्षा मंत्री से हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की अपील की

लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है निलंबन आदेश
हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ और हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने शिमला के चोड़ा मैदान में प्राथमिक शिक्षकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के निलंबन आदेश को रद्द करने की मांग उठाई है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताया और चेताया कि इससे कर्मचारियों और सरकार के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सम्मान होना चाहिए
सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी मांगें रखने का अधिकार है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में भी कर्मचारी संगठनों ने जिला और राज्य स्तर पर शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि इस विषय में हस्तक्षेप कर निलंबन आदेश को तुरंत रद्द करवाया जाए और प्राथमिक शिक्षक संघ से वार्ता कर उनकी मांगों का न्यायोचित समाधान निकाला जाए।

शिक्षा सुधार में शिक्षकों की भागीदारी जरूरी
पुंडीर ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षक प्रदेश की शिक्षा प्रणाली की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनके बिना शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में हो रहे मौलिक परिवर्तनों में शिक्षक संघ के सुझावों को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। शिक्षा सुधारों को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को विश्वास में लेना आवश्यक है।

सभी स्टेकहोल्डर्स की राय पर होना चाहिए मंथन
संघ अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में किए जा रहे ऐतिहासिक शिक्षा सुधारों को जमीनी हकीकत में बदलने के लिए जरूरी है कि सभी संबंधित पक्षों — विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों — के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि नीति निर्धारकों और कार्यान्वयनकर्ताओं के बीच आपसी सहयोग की भावना होनी चाहिए ताकि शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]