HNN/ सराहां
जल शक्ति, राजस्व, बाग़वानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मेले और त्योहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। मेलों में जहां लोग सुख दुःख बाँटते हैं वहीं हमें अपनी संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है। जल शक्ति मंत्री आज ज़िला सिरमौर के सराहां में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रुपए की लागत से जल शक्ति उपमंडल सराहां में पुरानी मशीनों को बदलने हेतु, 7 करोड़ से अधिक की राशि से जल शक्ति उपमंडल सराहां और नारग की विभिन्न बहाव पेयजल योजना, लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत बनोना में गाँव बनोना से वासनी के लिए उठाऊँ सिंचाई योजना और सराहां क़स्बे के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए से सिवरेज प्रणाली को नाबार्ड के तहत स्वीकृत करवाने के प्रयास किए जाएँगे।
इसके अतिरिक्त, जल शक्ति उपमंडल सराहां और नारग के बफ़र स्टोरेज के लिए 31.50 करोड़ रुपए तथा इस उपमंडल के लिए जल जीवन मिशन के तहत लगभग 12 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए जाएँगे। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री ने राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला समिति सराहां को अपने एच्छिक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने मेला में आयोजित वॉलीबॉल के विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जिनमें नेगी ब्रदर्स चंडीगढ़ को पहला इनाम और सराहां टीम को दूसरा इनाम दिया। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने पर दबोटा नालागढ़ और सराहां टीम को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया। जल शक्ति मंत्री ने राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला 2022 के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं तथा 200 करोड़ रुपए की पेयजल योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं।
उन्होंने पच्छाद विधानसभा में हुए विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए बताया कि वर्तमान में इस क्षेत्र में 2 एसडीएम कार्यालय, 2 बीडीओ कार्यालय, 2 लोक निर्माण, 2 विद्युत बोर्ड के मण्डल, 2 बीएमओ कार्यालय क्रियाशील हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ 3 महाविद्यालय क्रियाशील हैं जबकि हाल ही में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के पच्छाद प्रवास कार्यक्रम के दौरान नारग में भी राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है।