लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नशे की खेप के साथ पकड़ा व्यक्ति

Ankita | 3 फ़रवरी 2023 at 10:52 am

HNN/ राजगढ़

जिला सिरमौर के राजगढ़ में पुलिस की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है, यहां पुलिस ने नशे की खेप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जोगिंद्र सिंह निवासी गांव करगाणु डाकघर सनोरा तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास नशे की खेप हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने जोगिंद्र के घर में दबिश दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान पुलिस को जोगिंद्र के घर से 86 ग्राम चरस बरामद हुई। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]