HNN / हमीरपुर
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का आना जारी है। नववर्ष के आगमन पर बाबा के दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में स्थित पवित्र गुफा के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं।
हिमाचल ही नही बल्कि देश-विदेश से भी नए साल पर मंदिर में श्रद्धालु पहुंच रहे है। ऐसे में मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे लंगर की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बुजुर्ग, दिव्यांग और छोटे बच्चो को पंडाल तक पहुंचाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए दो निशुल्क: टैक्सियों की सेवा की व्यवस्था बस स्टैंड के पास से की गई है।