HNN/ संगड़ाह
वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले चालकों पर संगड़ाह पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को एमवी एक्ट की अवहेलना पर 12 चालकों के चालान काटे गए, जबकि इससे पूर्व शुक्रवार व गुरूवार को क्रमशः 16-16 चालान हुए। गौरतलब है कि, इन दिनों क्षेत्र की सड़कों पर बर्फ अथवा पाला होने से वाहन हादसों का ज्यादा अंदेशा रहता है।
हाल ही में हरिपुरधार के समीप हुई एक बाईक व एक पिक-अप दुर्घटना में 3 लोगों की जान जा चुकी है। इलाके में फिर भारी बर्फबारी के बाद से हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तराखंड आदि पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह तथा ट्रैफिक इंचार्ज के अनुसार पुलिस द्वारा समय-समय पर चालकों को जागरूक भी किया जाता है।