HNN / पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में 13 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मनीष उर्फ बंटी की मौत को लेकर अभी कई खुलासे होने बाकी है। हालांकि बंटी का शव 20 जनवरी को यमुना नदी के किनारे से बरामद हो गया था। अब सवाल यह उठता है कि मनीष जब घर से 13 जनवरी को निकला था तो वह पहले महिला के घर गया था।
उसके बाद वहां ऐसा क्या हुआ कि मनीष वहां से निकल कर सीधा बस स्टैंड गया और उसके बाद यमुना नदी की तरफ जाने वाले रास्ते में उसकी लास्ट लोकेशन देखी गई। बताया जा रहा है कि बंटी का मोबाइल भी उसकी जेब से बरामद हुआ है। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें देखा गया कि बंटी वाई पॉइंट पर हंसता हुआ आ रहा था और मोबाइल पर बात कर रहा था। बंटी की मौत मामले में अभी काफी खुलासे होना बाकी है। वहीं परिजनों ने भी पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
उधर इस मामले में डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज किया हुआ है।