HNN / मंडी
जिला मंडी में पुलिस नशे की तस्करी करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है। आए दिन नशे के सामान के साथ कोई ना कोई व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ रहा है। बता दें कि मंडी पुलिस ने नशे की खेप के साथ एक और युवक को धर दबोचा है। युवक की पहचान 25 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम धीमान की अगुवाई में पुल के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने मनाली से पठानकोट जा रही एक निजी बस को तलाशी के लिए रुकवाया। इस दौरान कांगड़ा निवासी एक युवक के कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।