लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मताधिकार के लिए वोटर आईडी कार्ड सहित 11 वैकल्पिक पहचान दस्तावेज

PRIYANKA THAKUR | 10 अक्तूबर 2021 at 4:09 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / कांगड़ा

जिला निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फतेहपुर उपचुनाव में मताधिकार का प्रयोग करते समय मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। अगर कोई मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत करने में असमर्थ है तो ऐसे मतदाता अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों या डाकघर द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र के साथ मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान करने के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र या आयोग द्वारा निर्धारित उपरवर्णित 11 वैकल्पिक फोटो दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को मतदान दिवस 30 अक्तूबर को पहचान हेतु अपने साथ लेकर आएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए इस के लिए फतेहपुर विस क्षेत्र में वोटर जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है ताकि मतदान की प्रतिशतता ज्यादा से ज्यादा हो सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]