HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में लोगों को इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार है। प्रदेश में 2 दिन बाद मौसम के खराब होने की आशंका जताई जा रही है जिसके चलते आसमान से राहत की फुहारे बरसेगी। बारिश होने से न केवल लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि किसानों और बागवानों की फसलों को भी संजीवनी मिलेगी।
क्योंकि राज्य में लंबे समय से बारिश न होने के कारण खेतों में फसलें मुरझा गई है। इतना ही नहीं स्टोन फ्रूट को भी खासा नुक्सान पहुंच रहा है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने प्रदेश में 12, 13 व 14 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है। 13 अप्रैल को कई जिलों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841