लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 10 वर्षीय आर्यन ने तोड़ा दम, क्षेत्र में शोक की लहर

Ankita | Sep 1, 2023 at 2:55 pm

HNN/ संगड़ाह

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के तहत ठोठा गांव में एक दुःखद घटना सामने आई है, यहां ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित एक मासूम बच्चे की जान चली गई है। मृतक बच्चे की पहचान 10 वर्षीय आर्यन पुत्र हरदेव के रूप में हुई है। बता दें आर्यन की मौत के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। आर्यन प्राथमिक पाठशाला नौहराधार में चौथी कक्षा में पढ़ता था।

जानकारी के मुताबिक, आर्यन की 2 महीने पहले अचानक तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जब पीजीआई चंडीगढ़ में चिकित्सकों ने बच्चे की जांच की तो उसमें पता चला कि बच्चे को ब्रेन ट्यूमर है।

उस दिन के बाद परिजन बच्चे का इलाज करवाने में जुट गए थे। परंतु बीते कल वीरवार को आर्यन की तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। उधर, ग्राम पंचायत चोकर के प्रधान ने बच्चे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841