लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराया श्रद्धालुओं से भरा टेंपो, कई घायल

Ankita | 24 मार्च 2023 at 3:44 pm

HNN/ ऊना

जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत बीहडू के समीप तलाई मोड के पास बाबा बालक नाथ जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पहाड़ी से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भिजवाया गया है।

टेंपो के चालक की पहचान राकेश कुमार (43) पुत्र केवल सिंह निवासी नडाला थाना सुभानपुर जिला कपूरथला पंजाब के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकरी के मुताबिक, पंजाब के कपूरथला के रहने वाले श्रद्धालु वीरवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह में माथा टेकने के बाद आज शुक्रवार को बाबा बालक नाथ की ओर जा रहे थे।

इस दौरान जैसे ही वह तलाई मोड के समीप पहुंचे तो ब्रेक फेल होने के कारण टेंपो (पीबी-10 बीएस-8469) पहाड़ी से टकरा गया। हादसे के बाद सभी लोगों पर चीख पुकार मच गई।

बता दें टेंपो में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से करीब एक दर्जन से अधिक घायल हुए है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]