हमीरपुर डेरा पलोर निवासी युवक-युवती गंभीर रूप से घायल, पीजीआई रैफर
HNN/ श्री रेणुका जी
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह थाना के अंतर्गत खेगुआ पेट्रोल पंप के समीप कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर होने का मामला जानकारी में आया है। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना श्री रेणुकाजी- हरिपुरधार मार्ग पर हुई है। जिसमें हरियाणा नंबर एचआर 70D 5761 स्विफ्ट डिजायर की स्कूटी संख्या एचपी 74a 1653 में ठेगुआ के पेट्रोल पंप के समीप टक्कर हुई। इस दुर्घटना में हमीरपुर के डेरा पलोरा निवासी स्कूटी चालक 22 वर्षीय मनीष उसके साथ बैठी 20 वर्षीय रीना बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों लड़का-लड़की काला अंब की किसी फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों स्नोफॉल देखने छुट्टी के दिन हरिपुरधार की ओर जा रहे थे। घटना शाम को 4:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से ददाहु अस्पताल लाया गया। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
मेडिकल कॉलेज में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की टांग पूरी तरह से टूट गई है जबकि लड़की को सिर में गंभीर चोट आई है। मामले की जांच हैंड कांस्टेबल लोकेश कुमार कर रहे हैं। वही कार चालक के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक अपनी गाड़ी में अकेला था। हरियाणा निवासी कार चालक हरिपुरधार से नाहन की ओर जा रहा था।
युवक के साथ दूसरी गाड़ी में उसके और भी साथी थे। इन सभी ने संगड़ाह थाना को सूचना भी दी और घायलों को ददाहु अस्पताल के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज भी पहुंचाया। यही नहीं मेडिकल कॉलेज नाहन में उनके इलाज को लेकर दवा आदि का इंतजाम भी इन्हीं के द्वारा करवाया गया।