लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिहार के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

PRIYANKA THAKUR | Dec 7, 2021 at 11:20 am

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के भोरंज में एक प्रवासी मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर मिला है। व्यक्ति की पहचान 31 वर्षीय सिकंदर पुत्र जिंदा लाल निवासी बिहार के रूप में हुई है जो भोरंज में काम करता था। वहीं पुलिस को जैसे ही शव मिलने की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार जब स्थानीय दुकानदार सुबह अपनी दुकानों की ओर आ रहे थे तो उन्होंने सड़क किनारे एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर, एसएचओ जगपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि से व्यक्ति की मौत ठंड की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841