लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाइक पर सवार पति-पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

SAPNA THAKUR | May 26, 2022 at 10:08 am

HNN/ मनाली

मनाली के झलोगी आर्मी कैंप के पास ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु चिकित्सकों ने यहां महिला को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रहने वाले दोनों पति-पत्नी मनाली घूमने आए हुए थे।

इसी दौरान जब वह बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे तो झलोगी आर्मी कैंप के पास ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों पति-पत्नी उत्तराखंड के गांव सकवाड़ी तहसील सुपोली निवासी शक्ति रावत (24) पुत्र भजन सिंह रावत व अनिशा रावत पुत्री गजपाल नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसके बाद दोनों को स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं लाया गया, परंतु यहां मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थाना औट प्रभारी ललित महंत ने कहा कि बाइक को टक्कर मारने के बाद से चालक मौके से फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841