देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8,209 पहुंच गया है। देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 58 हजार 89 ( 2,58,089) नए मामले आए है और 385 लोगों की मौत हो गई।
इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 लोग स्वस्थ भी हुए। बता दें कि आज, कल की तुलना में 13 हजार मरीज कम आए हैं। रविवार को बीते 24 घंटे में दो लाख 71 हजार 202 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर की बात करें तो रोजाना का संक्रमण दर 19.65 फीसदी, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 फीसदी पर है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





