देश में लगातार बढ़ती कोरोना मृतकों की संख्या ने लोगों को एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ मंत्रालय के सोमवार के आंकडे के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 918 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 959 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 2 लाख 62 हजार 628 लोग स्वस्थ भी हुए।
सक्रिय मामलों की बात करें तो यह अभी भी 18 लाख के पार है यानी कि देश में कुल 18 लाख 31 हजार 268 लोग अब भी संक्रमित हैं। वहीं सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि कोरोना मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
पिछले एक सप्ताह में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या-
31 जनवरी 959 मौते
30 जनवरी 891 मौते
29 जनवरी 871 मौते
28 जनवरी 627 मौते
27 जनवरी 573 मौते
26 जनवरी 665 मौते
25 जनवरी 614 मौते
कुल 7 दिन कुल 5200 मौतें