लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बकरियां चरा रहे व्यक्ति पर भालू का हमला, बुरी तरह किया जख्मी

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
13 दिसंबर, 2022 at 12:05 pm

HNN / मंडी

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद अब जंगली जानवर मैदानी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में वह खाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। जिसके चलते भालू लोगों पर भी झपट रहे हैं। मामला जिला मंडी के उपमंडल पधर के चौराहा घाटी का है, यहां भालू ने एक गडरिया पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।

दरअसल, राम पुजारी पुत्र सूरत राम रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की ओर चराने गया था। इसी दौरान अचानक घात लगाए बैठे भालू ने राम पुजारी पर हमला कर दिया। हमले से व्यक्ति बुरी तरह घबरा गया और उसने जोर जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।

व्यक्ति के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जंगल में मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने भालू को बड़ी मुश्किल से भगाया। इसके बाद लहूलुहान अवस्था में वह उसे अस्पताल ले आए जहां उसका उपचार जारी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841