HNN/ मंडी
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में एक व्यक्ति पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हादसा उस वक्त पेश आया जब चगंरेहड (पातकू) जोगेंद्रनगर निवासी 29 वर्षीय बुद्धि सिंह सिंकदरधार के जंगल में मां बंडेरी मंदिर के नजदीक बकरियां चरा रहा था।
इसी दौरान अचानक ही पहाड़ी से पत्थर गिर गया जोकि उसकी छाती और टांग पर लगा। जिसके बाद उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोगेंद्रनगर अस्पताल उपचार लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।