HNN / पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने गुरूद्वारा के पास एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी फास्ट फूड की रेहड़ी की आड़ में अवैध शराब का काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सुरजपुर गुरुद्वारा साहिब के नजदीक रेहड़ी फास्ट फूड की आड़ में एक व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार करता है।
इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब बाबू राम पुत्र परस राम निवासी गांव सुरजपुर पांवटा साहिब की रेहड़ी पर दबिश दी तो रेहड़ी के पास नीचे एक कपड़े का थैला दिखाई दिया , जिसके अंदर एक गता पेटी थी। जब पुलिस ने बैग के अन्दर रखी गता पेटी को चैक किया तो उसके अंदर 9 बोतले शराब देसी मार्का, नाटी न0 1 संतरा कांच पैकिंग प्रत्येक 750 ML बरामद हुई।