पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच कर रही पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिली है। यह धमकी इन्हे सिख फॉर जस्टिस संगठन की तरफ से दी गई है। इससे पहले भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों को इस मामले में धमकी भरे कॉल आए थे। जिसमे उन्हें मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को सुप्रीम कोर्ट में न उठाने और मामले की सुनवाई में मदद न करने की धमकी दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी भरी कॉल आई है, जिसमे कहा गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा। इस ऑडियो क्लिप में यह भी कहा गया है कि वह मामले की जांच आगे न बढ़ाएं। इतना ही नही संगठन ने अपनी धमकी में आगे कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज को हम किसी भी हालत में इस मामले की जांच नहीं करने देंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





