लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा में संपन्न हुई भुतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा व शिलाई की मासिक बैठक

SAPNA THAKUR | Jan 30, 2022 at 4:17 pm

HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा साहिब

गांधी जयंती पर भुतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा व शिलाई ने सैनिक रेस्ट हाऊस में सगंठन की मासिक बैठक का आयोजन किया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संगठन ने 2 मिनट का मौन रखा। इसके अलावा बैठक में कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।

जिसमें कि बनोर गांव में राजेन्द्र सिंह के शहीद स्मारक का निर्माण, सुनोग गांव के स्कूल का नाम शहीद रविंद्र सिंह के नाम पर, पांवटा में संयुक्त स्मारक के कार्य को जारी रखना, ईसीएचएस, सीएसडी, केंद्रीय विद्यालय, रिएम्लायड पूर्व सैनिकों के वित्तीय लाभ की समस्या, 20 फरवरी संगठन का स्थापना दिवस विषयों पर चर्चा।

इसके साथ ही संगठन का एक दल आजंभोज के शिवा गांव में ऊर्जा मंत्री से मिला। जिसमें कि मंत्री ने बनोर गांव में राजेंद्र सिंह के शहीद स्मारक के लिए 3 लाख की घोषणा की तथा गांव सुनोग के राजकीय उच्च विद्यालय का नाम शहीद रविंद्र सिंह के नाम पर रखने की मांग को सरकार के समक्ष रखने की बात की। पांवटा में आयोजित बैठक में लगभग 40- 50 लोगों ने भाग लिया।

जिसमें नए सदस्यों को संगठन के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। तदोपरांत संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने भूतपूर्व सैनिकों और उनकी वीर नारियों को होने वाली समस्याओं तथा उसके निदान से अवगत करवाया। संगठन के सचिव नरेन्द्र ठुंडू ने भूतपूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं से रूबरू करवाया तथा संगठन द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग ने वित्तीय कोष का विवरण पेश किया। संगठन के पदाधिकारियों ने 20 फरवरी को होने वाले स्थापना दिवस उत्सव में सभी से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841