HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा
सिरमौर के शिलाई पुलिस थाना के तहत आने वाली गंगटोली-बाँबल सड़क पर पराली से लदी पिकअप पलट गई जिसकी चपेट में आने से एक युवक आ गया था उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी गई हे।
जानकारी के मुताबिक प्रताप सिंह पुत्र ज्वाला सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था और सामने पराली से लदी पिकअप चढ़ाई चढ़ रही थी। इसी दौरान अचानक पिकअप चढ़ाई में पलट गई। जब यह दौड़ कर सड़क पर गया तो देखा कि पिकअप गंगटोल से बांबल रोड पर बाई तरफ पलटी हुई थी तथा कंठीराम पिकअप के नीचे आ गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उसे इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। वही, शिलाई पुलिस ने पिकअप चालक रविदत पुत्र रंगी लाल निवासी गांव डाबरा के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group