लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पच्छाद में हादसे का शिकार हुई कार, चालक की मौके पर मौत

Ankita | Feb 22, 2023 at 10:52 am

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नंदलाल निवासी जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है साथ ही आईपीसी के धारा 279, 337, 304 A के तहत में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदलाल ड्यूटी के बाद अपनी कार (HP 14B- 4140) में सवार होकर घर की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह देवथल छाय की हलटी कालाघट रोड़ के समीप पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में देखा तो उन्होंने चालक को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाना चाहा परंतु तब तक नंदलाल दम तोड़ चुका था। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बता दें मृतक लोक निर्माण विभाग सराहा डिवीजन में कार्यरत था। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841