लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, पंजाब में की गई इंटरनेट सेवा बंद, लगाई धारा 144

Ankita | 18 मार्च 2023 at 6:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए नकौदर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने अमृतपाल के छह साथियों को गिरफ्तार किया था। प्रदेश में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके मद्देनजर प्रशासन ने रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का एलान किया है।

सूत्रों के मुताबिक जब अमृतपाल अपने साथियों के साथ मोगा की तरफ जा रहा था तब पंजाब पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसी बीच अमृतपाल सिंह की कार लिंक रोड की ओर बढ़ गई और करीब 100 पुलिस वाहनों ने पीछा कर जालंधर के नकोदर इलाके से अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया।

राज्य का माहौल खराब न हो इसके लिए पंजाब सरकार ने पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। बठिंडा समेत अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं हालांकि ब्रॉडबैंड और वाईफाई की सेवा चलती रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अमृतपाल सिंह की कथित गिरफ्तारी के बाद फाजिल्का में भी 31 मार्च तक के लिए धारा 144 लगाई गई है। मौजूदा हालातों को देखते हुए 4 से ज्यादा लोग इक्कठे नहीं हो सकते है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]