पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद अब पंजाब के नए डीजीपी वीके भावरा होंगे। पंजाब सरकार ने डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटाकर वीके भावरा को नया डीजीपी नियुक्त किया है। पंजाब में चुनाव आचार संहिता लगने से महज़ कुछ घंटे पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में भी डीजीपी पर लगातार सवाल उठ रहे थे। जानकारी अनुसार पंजाब सरकार ने यूपीएससी पैनल को आईपीएस अफसरों के नाम भेजे थे। इनमें से वीके भावरा को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि यूपीएससी को जो 10 आईपीएस अफसरों के नामों का पैनल पंजाब सरकार ने भेजा था उसमें अप्रूव हुए 3 नामों में सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय का नाम शामिल नहीं था, इसीलिए कोड ऑफ कंडक्ट लगने से चंद घंटे पहले ही पंजाब सरकार ने आनन-फानन में वीके भांवरा को पंजाब का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





