HNN/किन्नौर
जिला किन्नौर में उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुलदीप नेगी ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश में कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों के कुल 1161 पदों के लिए बैच वाईज आधार पर नियुक्ति की जानी है, जिसके तहत जिला किन्नौर में कुल 10 पद भरे जाएंगे। साक्षात्कार 20 नवंबर से 25 नवंबर, 2023 तक उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय जिला किन्नौर में लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में अनारक्षित वर्ग के 31 दिसंबर, 2013 तक के बैच वाईज अभ्यर्थियों के लिए कुल 05 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 31 दिसंबर, 2013 तक के बैच वाईज अभ्यर्थियों के लिए कुल 1 पद भरा जाएगा तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 31 दिसंबर, 2013 तक के बैच वाईज अभ्यर्थियों के लिए कुल 3 पद भरे जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि सभी पात्र अभ्यर्थी जिनका नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज है वह 20 नवंबर से 25 नवंबर, 2023 तक उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय जिला किन्नौर स्थित रिकांग पिओ में सभी आवश्यक दस्तावेजों व एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित पहुंचना सुनिश्चित करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group