HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शातिर अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामला जिला बिलासपुर का है जहां शातिरों ने एक युवक को नौकरी का झांसा दिया और उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए। बाद में ना तो युवक को नौकरी मिली और ना ही पैसे।
जिसके बाद पीड़ित युवक झंडूता पुलिस थाना पहुंचा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस को दी गई शिकायत में मंडी जिले के पाबो गांव निवासी विपिन कुमार ने बताया कि उससे बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख 61 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। कहा कि झंडूता के एक युवक ने उसे अपने झांसे में लिया तथा बैंक में नौकरी दिलाने की बात कही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नौकरी के नाम पर आरोपी ने उससे थोड़े-थोड़े कर तक़रीबन दो लाख 61 हजार रुपये हड़प लिए। उधर, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group