HNN/किन्नौर
जिला किन्नौर में निगुलसरी के पास भूस्खलन होने से पहाड़ी से चट्टानें और मलबा मार्ग पर गिर गया है, जिस कारण एनएच-5 फिर से बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से सेब के बागवानों के ट्रक सहित बड़ी संख्या में टूरिस्ट और उनकी गाड़ियां हाईवे के दोनों ओर फंसी हुई हैं।
पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण एनएचएआई के साथ-साथ वहां पर लगातार काम कर रही मशीनों को मार्ग को बहाल करने में काफी परेशानी हो रही है। भूस्खलन के कारण हाईवे के जल्द बहाल होने के आसार कम नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। मार्ग के दोनों ओर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि बीते कल भी इसी जगह भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिससे छोटे-बड़े कई वाहन फंस गए थे। एनएचएआई ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को बहाल किया था कि सुबह फिर से भूस्खलन हो गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया। हालांकि एनएचएआई द्वारा मार्ग की बहाली का कार्य लगातार जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group