HNN/ नाहन
नाहन के वरिष्ठ कन्या माध्यमिक पाठशाला तथा वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा बच्चों को कानूनी पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। इस शिविर के दौरान अधिवक्ता रूक्सार सैयद व अजय कुमार प्रजापति ने बाल अधिकारों, यौन शोषण व विधिक सेवा द्वारा दी जा रही विभिन्न मुफ्त कानूनी सलाह व सहायता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माधवी सिंह ने देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के निर्देशानुसार जिला में मेगा विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 8 जनवरी, 2022 को विकासखण्ड शिलाई के ग्राम पंचायत शिलाई, 16 जनवरी को विकास खण्ड नाहन के ग्राम पंचायत सेनवाला, विकास खण्ड पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत पालियों में, 23 जनवरी को विकास खण्ड राजगढ के ग्राम पंचायत ठोड निवाड में मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इन मेगा विधिक जागरूकता शिविरों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही कानूनी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।