लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन/ गलत लगे पार्किंग ने दी दुर्घटना को दावत

PRIYANKA THAKUR | Jan 31, 2022 at 11:01 am

नाहन एमसी कंपलेक्स के बाहर धूप सेक रहे लोग बाल-बाल बचे

HNN / नाहन

जिला मुख्यालय नाहन दिल्ली गेट के समीप एमसी कंपलेक्स की एंट्री पर एक बड़ा हादसा होते टल गया। हिमाचल घूमने आया टूरिस्ट गाड़ी संख्या पीबी 13 एएफ 5151 सीधे सीढ़ियां उतर गया। यह घटना आज सुबह 10:00 बजे के करीब पेश आई। अचानक पंजाब नंबर की गाड़ी आई और सीढ़ियां उतर गई। इस दुर्घटना में चालक की जान तो बची ही, मगर जो एमसी कॉन्प्लेक्स के लोग गैलरी में धूप सेक रहे थे उनकी जान भी बच गई। इस दुर्घटना की बड़ी वजह एमसी कंपलेक्स सेकंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है।

यह पार्किंग का बोर्ड बिल्कुल एमसी कंपलेक्स की निचली शॉपस के एंट्री पॉइंट पर लगा हुआ है। बाहर से आने वाला टूरिस्ट नाहन शहर घूमने के लिए पार्किंग के चक्कर में सीधा इंट्री कर जाता है। ऐसा नहीं कि यह दुर्घटना पहली बार हुई हो इससे पहले भी दो बार बाहर के टूरिस्ट पार्किंग का बोर्ड देखकर सीधे सीढ़ियां उतर चुके हैं।

इस दुर्घटना से पहले वाली दुर्घटना में तो गाड़ी में बैठे लोगों को गंभीर चोटें भी आई थी। इस दुर्घटना में गाड़ी के शीशे में ऊपर पार्किंग के बोर्ड की छाया भी साफ नजर आ रही है। कोई भी अनजान व्यक्ति इस बोर्ड को देखकर सीधे एंट्री कर सकता है क्योंकि सामने सीढ़ियां किसी को नजर नहीं आती हैं। तीन बार दुर्घटना हो जाने के बावजूद नगर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर पाया है। बरहाल गाड़ी में बैठे पर्यटक को कोई चोट नहीं आई हालांकि गाड़ी को काफी नुक्सान हुआ है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841