HNN/ सराहां
नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907ए पर एक सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ट्रक चालक को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, कुल्लू जिला के सैंज सेब से लदा ट्रक शिमला होकर जयपुर जा रहा था। इस दौरान सराहां के समीप डूंगाघाट के एक तीखे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें मौजूद सारी सेब की पेटियां खाई में जा गिरी। बता दें इस हादसे में वाहन चालक बिल्कुल सुरक्षित है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात भूस्खलन होने से शिमला-चंडीगढ़ फोरलेन परवाणू के समीप पूरी तरह बंद हो गया। जिसके चलते सारा ट्रैफिक वाया नाहन डायवर्ट किया गया। शिमला से दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार व दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों समेत अन्य वाहनों को भी नाहन से भेजा जा रहा है।
सिरमौर पुलिस ने जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। नाहन शहर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए धीरे-धीरे ट्रैफिक छोड़ा जा रहा है।