HNN/ सोलन
जिले के नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत कोइडी में उप प्रधान के खाली पद को भरने के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन सहित अंतिम प्रकाशन के संबंध में उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार उप चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रारूप 23 मार्च को प्रकाशित कर दिया गया है।
अधिसूचना के अनुसार संशोधन प्राधिकरण के समक्ष आपत्तियां एवं दावे 27 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे। संशोधन प्राधिकरण द्वारा 31 मार्च तक इनका निपटारा किया जाएगा। 03 अप्रैल तक जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील दायर की जा सकेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा 04 अप्रैल तक अपीलों का निपटारा किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
06 अप्रैल को मतदाता सूचियों काे अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार इस उप चुनाव के लिए मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने कि अर्हता तिथि प्रथम जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी नालागढ़ को उपरोक्त के संबंध में दाखिल दावों और आपत्तियों के निपटारे के लिए समक्ष प्राधिकरण नियुक्त किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group