हिमाचल में नशे के खिलाफ़ सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि ड्रग माफिया पर पूरी ताकत से प्रहार होगा, पुलिस भर्ती में चिट्टा टेस्ट अनिवार्य रहेगा और दोषियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
शिमला
ड्रग्स के खिलाफ़ सरकार का बड़ा अभियान
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संयुक्त तंत्र से नशा उन्मूलन
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि नशे के खिलाफ़ निर्णायक जंग लड़ी जा रही है। कई पंचायतों को मिलाकर संयुक्त तंत्र बनाया जाएगा, जिसमें कांस्टेबल, आशा वर्कर और पंचायत सचिव मिलकर नशा उन्मूलन में भूमिका निभाएंगे।
मिशन मोड में कार्रवाई
चिट्टे की सप्लाई की जड़ खत्म करने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के साथ-साथ उनकी संपत्तियां भी जब्त की जा रही हैं ताकि नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म हो सके।
पुलिस भर्ती में अनिवार्य चिट्टा टेस्ट
मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अब चिट्टा टेस्ट को पहले चरण में अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुलिस बल में कोई भी नशे से जुड़ा व्यक्ति शामिल न हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group