लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशा तस्करी के दोषी को दो साल का कठोर कारावास, जुर्माना भी लगाया

PARUL | 17 अक्तूबर 2023 at 11:08 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/किन्नौर

राजधानी शिमला में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर की अदालत ने चिट्टा के आरोपी को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषी को दो वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपए जुर्माना की सज़ा सुनाई है। दोषी की पहचान 34 वर्षीय विद्या सिंह निवासी खनेरी, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला के रूप में हुई है।

बता दें कि मामला 19 मार्च 2019 का है। जब पुलिस की टीम ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान पिप्टी मोड़ के पास एक युवक कल्याणपुर की तरफ से पिप्टी मोड़ की ओर आ रहा था। उसके हाथ में एक कैरीबैग था और पुलिस की गाड़ी को सामने देखकर वह एकदम रुक गया और तेज कदमों से पीछे की तरफ चलने लगा। जिसके बाद पुलिस की टीम को शक के आधार पर गाड़ी रोककर युवक को थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने जब आरोपी के कैरी बैग की तलाशी ली, तो उसमें एक डिजिटल तराजू, 10 रुपये का अधजला नोट और एक प्लास्टिक पैकेट बरामद हुआ। प्लास्टिक पैकेट से 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। मामले की पैरवी उप जिला न्यायवादी कमल चंदेल द्वारा की गई।

उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान अदालत में 12 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। जिसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया और आरोपी को दोषी करार दिया। अदालत ने दोषी को दो वर्ष के कठोर कारावास और 20 हजार रुपए जुर्माना की सज़ा सुनाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें