HNN/ शिमला
प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पांचों शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। नववर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं का सुबह से ही मंदिरों में पहुंचना शुरू हो चुका था जोकि दोपहर तक जारी रहा। सुबह से ही श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगकर मां के दर्शनों को पहुंचे। नव वर्ष के पहले दिन कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध तीनों शक्तिपीठों बृजेश्वरी देवी, ज्वालामुखी देवी और मां चामुंडा देवी के कपाट खुलते ही मां के दर्शनों को श्रद्धालुओं सहित पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा।
नववर्ष के दिन तीनों ही शक्तिपीठों में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे। इसके साथ ही कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों में नववर्ष को लेकर तैयारियां अच्छी तरह से की गई है। नव वर्ष के लिए श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उधर, ऊना स्थित शक्तिपीठ चिंतपूर्णी के कपाट नव वर्ष मेलों के लिए 24 घंटे खुले हुए है। चिंतपूर्णी मंदिर में नववर्ष मेलों का आगाज बीते दिन हुआ था तथा यह मेले 2 जनवरी तक जारी रहेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चिंतपूर्णी मां के दर्शन के लिए नए साल के पहले दिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीँ, नैना देवी मंदिर में भी नव वर्ष के उपलक्ष पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। बिना दर्शन पर्ची के श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए श्रद्धा भक्ति के साथ दरबार पहुंचे है।
तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है जो कि हर छोटी-मोटी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group