HNN/ कांगड़ा
नव वर्ष के पहले ही दिन हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित तीनों शक्तिपीठों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु शक्तिपीठों में शीश नवाने पहुंचे हैं। बता दें कि आज नववर्ष का पहला दिन है और वीकेंड भी है।
ऐसे में जहां प्रदेश के पर्यटन स्थलों का सैलानी रुख कर रहे हैं तो वही शक्तिपीठों में भी सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु जुटना शुरू हो गए हैं। कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों श्री ज्वालामुखी, श्री बज्रेश्वरी देवी व श्री चामुंडा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग रही है।
श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे हैं और फिर मां के दरबार पर परिवार सहित नमस्तक होकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। वही श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान भी मुस्तैद है। श्रद्धालुओं को थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मंदिर में माथा टेकने भेजा जा रहा है।