लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दो भाइयों के तीन मंजिला मकान में भड़की आग

SAPNA THAKUR | Apr 30, 2022 at 10:09 am

HNN/ कुल्लू

जिले की लगघाटी के भालठा गांव में दो भाइयों के तीन मंजिला मकान में अचानक ही आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। दमकल विभाग ने 5 कमरों को तो जलने से बचा लिया परंतु चार कमरे राख के ढेर में तब्दील हो चुके हैं। अग्निकांड में पीड़ित परिवार को 8 लाख का नुक्सान हुआ है जबकि लाखों की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक लगघाटी के भालठा गांव में टहल सिंह और बीर सिंह के तीन मंजिला मकान में आग लग गई। घर से जैसे ही धुआं उठने लगा तो परिवार के सदस्य अपनी जान बचाकर बाहर निकल आये। साथ ही मकान की ऊपरी मंजिल से आग की लपटें निकलता देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उधर, दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन सरनपत बिष्ट ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है जबकि अग्निकांड से 80 लाख की संपत्ति को बचा लिया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841